
कासगंज। जनपद कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि, कासगंज कोतवाली पुलिस को गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव कोतवाली क्षेत्र के अमापुर रोड स्थित कासगंज-बरेली रेलवे फाटक के पास पड़ा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश की। तो मृतक की पहचान कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव टीकमपुरा निवासी 50 वर्षीय शंकर लाल पुत्र साहब सिंह के रूप में हुई।

जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक के पुत्र करन ने बताया कि उनके पिता शंकर लाल कासगंज के अशोकनगर स्थित एक लकड़ी की टाल पर कार्य करते थे। परिजनों के अनुसार, शंकर लाल बीते दिन अपने घर से ताल पर काम करने गए थे। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन शंकर लाल का कोई पता नहीं चल सका।
बताया कि सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि अमापुर रोड स्थित रेलवे फाटक के समीप उनके पिता शंकर लाल का शव पड़ा मिला है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शंकर लाल की मौत की खबर सुनकर उसकी पत्नी सुखदेवी, 18 वर्षीय बेटा करन, और 16 वर्षीय पुत्री लवली का रो-रोकर बुरा हाल है।











