धर्मशाला में भाजपा का घेराव : तख्तियां लेकर विधायकों का जोरदार प्रदर्शन

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने विधानसभा परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लिए और नारे लगाते हुए विधायकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में भाजपा ने सरकार पर विधायक क्षेत्र विकास निधि और ऐच्छिक निधि जारी न करने का आरोप लगाया।

विधायकों ने मांग की कि विकास निधि तुरंत जारी की जाए, ताकि उनके क्षेत्रों में रुके पड़े विकास कार्य शुरू किए जा सकें। साथ ही विपक्ष ने ट्रेजरी खोलने और पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा करने की भी मांग उठाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें