
अमेरिका। वाशिंगटन डीसी में बुधवार को एक गंभीर घटना हुई, जब व्हाइट हाउस से महज कुछ ही दूरी पर एक शख्स ने घात लगाकर गोलीबारी की। यह घटना फ़ारागट स्क्वायर के पास हुई, जो वाशिंगटन के व्यस्ततम इलाकों में से एक है। गोलीबारी के दौरान, हमले में दो नेशनल गार्ड सदस्य सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
गोलीबारी करने वाले शख्स को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने उस समय गोलीबारी की जब नेशनल गार्ड के जवान गश्त कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वह पहले से यहां घात लगाकर बैठा था, और मौका देखकर उसने फायरिंग की। इस घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 500 नेशनल गार्ड तैनात करने का आदेश दिया है।
पुलिस ने संदिग्ध की पहचान रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में की है। उसकी उम्र 29 साल है और वह अफगान नागरिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 2021 में अमेरिका आया था, जब अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के हटने के बाद कई अफगान नागरिकों को अमेरिका लाया गया था। रहमानुल्लाह का अनवेरिफाइड फेसबुक प्रोफाइल भी मौजूद है, जिसमें वह अफगान झंडे के साथ दिख रहा है और वह बेलिंगहैम, वाशिंगटन में रहने का दावा करता है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि गोलीबारी करने वाला भी गंभीर रूप से घायल है, लेकिन फिर भी उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने अमेरिका के नेशनल गार्ड, मिलिट्री और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों को धन्यवाद देते हुए कहा, “भगवान हमारे महान नेशनल गार्ड और सभी मिलिट्री व लॉ एनफोर्समेंट को आशीर्वाद दें। मैं आपके साथ हूं।”
यह भी पढ़े : अमेरिका : व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड के दो जवानों को गोली मारी गई, ट्रंप बोले- ‘आतंकी हमला है..’















