
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रामनगर बुढ़वल फतेहपुर रोड के पास देर रात एक बड़ा हादसा होते होते बचा। बुढ़वल जंक्शन के करीब रामनगर फ़तेहपुर मार्ग पर बने रेलवे ओवरब्रिज पुल से निकल रहा लोडेड डंपर अनियंत्रित होकर पुल तोड़ते हुए ट्रैक पर जा गिरा। करीब 25 फीट की ऊंचाई से गिरने के बाद डंपर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक डंफर के केबिन में फंस गया। रेलवे के बिजली के तार टूटने से अमृतसर सहरसा जाने वाली गरीब रथ ट्रेन रुक गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य मे जुट गई। केबिन काटकर डंपर ड्राइवर को निकाला गया। जिससे दर्जनों ट्रेने विलंब हुई। वह गरीब रथ एक्सप्रेस करीब 2 घंटे खड़ी रही। गैस कटर से केबिन को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया। रेलवे के विद्युत तार टूटने होने के कारण ट्रेनों को अगल-बगल के स्टेशन पर रोका गया।
बुधवार देर रात गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन गोंडा से लखनऊ जा रही थी ट्रेन अगानपुर गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक तेज आवाज आई तो ट्रेन के ड्राइवर ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो ट्रेन मे अफरा तफरी मच गई। यात्री बाहर निकल कर देखने लगे क्या हो गया। तो पता चला फतेहपुर से रामनगर की ओर जा रहा लोडेड डंपर रेलिंग तोड़कर रेलवे लाइन पर 25 फिट नीचे जा गिरा डंपर की चपेट में आकर रेलवे के विद्युत तार टूट गए।गनीमत यह रही कि टूटा हुआ बिजली का तार गरीब एक्सप्रेस ट्रेन पर नहीं गिरा और ना ही डंपर ट्रेन पर गिरा जिससे कि बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंच गए। लेकिन संसाधनों के अभाव में पुल के नीचे गिरे डंपर को रेलवे ट्रैक से हटवाने और केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकलने में रेलवे पुलिस,स्थानीय पुलिस व फायर विभाग की टीम भी असहाय नजर आई 2 घंटे के बाद केबिन को काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका। घायल डंपर चालक का नाम पता नहीं चल पाया था। यात्रियों ने जमकर हंगामा किया यात्रियों का कहना था कि रेलवे विभाग आपातकालीन व्यवस्था पूरी तरह फेल है। डंपर ड्राइवर को निकालकर उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सालय भेजा गया।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया प्लाई भरा हुआ डंपर रेलवे ट्रैक पर गिर गया था। ट्रेन का कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। डंपर चालक घायल हुआ था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही बुढ़वल आरपीएफ प्रभारी रवि कुमार ने बताया रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन ठंड व रात के कारण लेट हुआ। 2 घंटे बाद मलवा हटाया गया तब जाकर ट्रेनों का आवागामन चालू हुआ।
यह भी पढ़े : अमेरिका : व्हाइट हाउस के पास नेशनल गार्ड के दो जवानों को गोली मारी गई, ट्रंप बोले- ‘आतंकी हमला है..’











