
मारहरा, एटा। “बसपा चली बूथ की ओर… लक्ष्य/मिशन 2027 गतिमान” के संकल्प के साथ बहुजन समाज पार्टी द्वारा सैक्टर बढ़ोली में SIR–Special Intensive Revision (विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर महत्वपूर्ण रणनीतिक बैठक सम्पन्न हुई। यह बैठक 06 दिसम्बर, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि “सर्व समाज के सम्मान के लिए बीएसपी सदैव मैदान में रही है” तथा बाबा साहेब, मान्यवर कांशीराम साहब और बहिन कु. मायावती जी के मिशन को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति
मा. राजूराम रतन जी, मण्डल प्रभारी अलीगढ़
मा. विजय सिंह ठेकेदार जी, जिला प्रभारी एटा
मा. राकेश बाबू लोधी, विधानसभा प्रभारी मारहरा एटा
मा. राधेश्याम जी, विधानसभा अध्यक्ष मारहरा
मा. मोतीराम लोधी, विधानसभा उपाध्यक्ष मारहरा एटा
साथ ही मिशनरी साथियों में — देवेंद्र कुमार, कायम सिंह, अवधेश कुमार, हरी सिंह, सहाब सिंह, रामनरेश गौतम, सत्यपाल, सुभाष चंद्र, नेत्रपाल, सोमेन्द्र, श्याम सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं का उत्साह
बहुजन समाज पार्टी के सभी सम्मानित, कर्मठ, जुझारु एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने बैठक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मिशन 2027 को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय बनाने पर विशेष बल दिया गया।
अंत में वीर बहादुर सिंह, विधानसभा प्रभारी मारहरा एटा (बहुजन समाज पार्टी) ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया।
यह भी पढ़े : बिहार चुनावों में बंपर जीत के बाद जेपी नड्डा के घर रात्रि भोज, आगे की रणनीति पर हुई चर्चा










