
Fakhrpur, Bahraich : थाना फखरपुर क्षेत्र में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पारले चीनी मिल परिसर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीओ कैसरगंज रवि खोखर, सीओ यातायात पवन कुमार त्यागी, थाना अध्यक्ष फखरपुर संजय चौहान, चौकी इंचार्ज कुंडासर गुलाब सिंह तथा चीनी मिल प्रबंधक मौजूद रहे। अधिकारियों ने किसानों और स्थानीय नागरिकों को यातायात नियमों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से किसानों को ट्रैक्टर–ट्रॉली में रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य बताया गया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों और पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद कई ट्रैक्टर–ट्रॉलियों में स्वयं रिफ्लेक्टर लगवाए, ताकि किसानों को इसका व्यावहारिक महत्व समझाया जा सके।
सीओ ने कहा कि रात में बिना रिफ्लेक्टर वाली ट्रॉलियां दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनती हैं, इसलिए सभी किसान रिफ्लेक्टर अवश्य लगवाएं। इसके अलावा, ओवरलोडिंग न करने, तेज़ रफ्तार से बचने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य प्रयोग करने जैसे महत्वपूर्ण नियमों पर भी जागरूक किया गया।
चीनी मिल प्रबंधन ने कहा कि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, मिल कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : भूमि पेडनेकर की नई वेब सीरीज ‘दलदल’ का फर्स्ट लुक आया सामने










