
- डीएम, एसडीएम और तहसीलदार ने बढ़ाई निगरानी
Nanpara, Bahraich : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (SIR) जोरों पर चलाया जा रहा है। प्रथम चरण आगामी 4 दिसंबर तक पूरा होना है। इसके बाद मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा, उसके बाद दावे–आपत्तियों का निस्तारण और अंततः अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
इस विशेष अभियान में लगाए गए बूथ-लेवल अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता फॉर्म भरवा रहे हैं। नानपारा नगर के प्रत्येक मोहल्ले में BLO अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं। नानपारा एसडीएम मोनालिसा जोहरी और तहसीलदार रविकांत द्विवेदी टीम के साथ नियमित दौरा कर प्रगति का जायजा ले रहे हैं और BLO को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। वे लगातार यह देख रहे हैं कि कितने फॉर्म पूर्ण हुए हैं और किन समस्याओं का सामना किया जा रहा है।
जिलाधिकारी, उप-जिलाधिकारी और तहसीलदार ने मतदाताओं से इस अभियान में सहयोग करने और जल्द से जल्द फॉर्म भरकर जमा करने की अपील की है।
नानपारा के मतदाताओं के सामने आ रही समस्याएँ:
इस अभियान में कुछ समस्याएँ सामने आई हैं, जिससे मतदाता परेशान हैं। नगर के मोहल्ला तोपखाना एवं भिस्ती टोला के मतदाताओं रईस, अनवर, शमीउल्ला खान, जमाल अली, जुबेर, सुल्तान, नदीम, सादिक यार बेग, सईद सहित दर्जनों लोगों ने डीएम, एसडीएम और भारत निर्वाचन आयोग को शिकायत पत्र भेजकर अवगत कराया है कि विधानसभा 283 नानपारा अंतर्गत मोहल्ला तोपखाना और भिश्ती टोला के मतदाताओं का वर्ष 2003 का डाटा अपलोड नहीं है। इसके कारण डेटाबेस मैपिंग के समय ऑनलाइन करने पर “डेटा नॉट फाउंड” लिखा आता है। आयोग द्वारा फीडिंग न किए जाने से मतदाताओं का नाम सूची में कैसे आएगा, इसे लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति है।
पीड़ित मतदाताओं ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि दोनों मोहल्लों की सूची आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कराई जाए ताकि मतदाताओं का कार्य नियम अनुसार हो सके। इसके अलावा नानपारा विधानसभा क्षेत्र में कई परिवार हैं जिनके पुत्रों की शादी पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से हुई है। ऐसे में नेपाल से आई महिलाओं का वेरिफिकेशन कैसे होगा, इसे लेकर भी नागरिक परेशान हैं।
समस्याओं पर तहसीलदार की प्रतिक्रिया:
मतदाताओं के सामने आ रही समस्याओं के संबंध में तहसीलदार रविकांत द्विवेदी ने बताया कि जिन मोहल्लों की 2003 की मतदाता सूची में डेटाबेस मैपिंग की समस्या है, इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी गई है। नेपाल या भूटान से शादी करके आई महिलाओं के मामलों में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही कार्रवाई संभव है।
SIR पर अध्यक्ष की अपील:
नगर पालिका परिषद नानपारा के अध्यक्ष अब्दुल वहीद ने मतदाताओं से अपील की है कि सभी लोग समय रहते अपना फॉर्म भरकर जमा कर दें। जो लोग नगर के बाहर रहते हैं, वे फॉर्म के लिए एक दिन का समय देकर BLO का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि नगर परिषद पालिका में बैठक करके सभी सभासदों को बताया गया है कि सूची पुनरीक्षण कार्य में सभी लोग लग जाएं और समय रहते मतदाताओं के फॉर्म पूर्ण करके जमा कराएं।
यह भी पढ़े : भूमि पेडनेकर की नई वेब सीरीज ‘दलदल’ का फर्स्ट लुक आया सामने










