
Rudhauli, Basti : मुकामी थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर महिला पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने एक अज्ञात सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रुधौली थाना क्षेत्र के सुकरौली गाँव निवासी नीतिराम पुत्र कृष्णचंद्र अपनी मां शकुंतला देवी के साथ खलिहान में धान कुटवा रहे थे। नीतिराम धान लाने के लिए घर चले गए और उनकी मां अकेली रह गईं। दी गई तहरीर के अनुसार, उसी गांव के भवनाथ पुत्र जगदीश, उसका रिश्तेदार सुनील पुत्र राजू (भट्ठा संचालक), राकेश सहित कई अज्ञात लोग मौके पर पहुंचे और लोहे की पाइप से शकुंतला देवी को बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिससे महिला की जान बची। सभी आरोपी स्कॉर्पियो वाहन संख्या यूपी 58 ए एच 7711 से फरार हो गए। आरोपी जाते-जाते पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी।
घायल शकुंतला देवी को परिजनों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। नीतिराम ने पुलिस को लिखित तहरीर देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।










