
Aliganj, Etah : कस्बा के नगला पड़ाव पर अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन जबरदस्त जाम लगता है, जिससे लोग परेशान रहते हैं। कस्बा के लोगों ने पालिका और पुलिस प्रशासन से अतिक्रमण हटाकर जाम से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
बुधवार को कस्बा के नगला पड़ाव पर लोग लगभग दो घंटे तक जाम में फंसे रहे। बड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने स्वयं ही जाम को खुलवाया। लोगों ने बताया कि नगला पड़ाव पर रोडवेज बस स्टैंड भी है, जिसके आसपास लोग फल, फ्रूट और खाने-पीने की चीजों की दुकानें लगा लेते हैं। साथ ही, कस्बे में आने-जाने के लिए तिपैया वाहनों की भीड़ सड़क पर लगी रहती है।
इसके साथ ही, रोडवेज बसें स्टैंड के अंदर खड़ी न होकर सड़क पर ही सवारियों को उतारने और चढ़ाने का काम करती हैं, जिससे आए दिन पड़ाव पर जाम लग जाता है। बुधवार को लगभग दो घंटे तक जाम में लोग फंसे रहे, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। इस जाम में स्कूली बच्चों के साथ-साथ दूर-दराज से आए लोग भी अपने साधनों के साथ फंस गए।
यातायात को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएँ नगण्य थीं, जिसके चलते जनता ने स्वयं ही मोर्चा संभाला और दो घंटे बाद जाम से लोगों को निजात मिली।
यह भी पढ़े : भूमि पेडनेकर की नई वेब सीरीज ‘दलदल’ का फर्स्ट लुक आया सामने










