
गोंडा, जौनपुर जिला निवासी अध्यापक विपिन यादव का शव उनके गांव मल्हनी पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पहुंचने के बाद शिक्षक की मौत पर आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है। गोंडा जिला प्रशासन शिक्षक की मौत की सीआरओ व एएसपी पश्चिमी से जांच करा रहा है कि जहर खाने का वास्तविक कारण क्या रहा। वहीं जौन पुर में एसडीएम, बीडीओ व लेखपाल पर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांगकर जहर के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। उधर शिक्षक मौत के बाद भाकपा नेता दीनानाथ त्रिपाठी ने डीएम प्रियंका निरंजन से मिलकर एसआइआर की सीमा बढायी जाए, बगैर प्रशिक्षण के एसआइआर में बगैर पढे लिखे लोगों को लगाया गया, इसके लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है। दबाव के कारण शिक्षक विपिन यादव की मौत पर पांच करोड की मांग की। कांग्रेस नेता शिवकुमार दूबे ने बताया कि एक कर्मचारी का मामला प्रकाश में आया।










