
बिजनौर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह द्वारा आज पूर्वाहन में कलेक्ट्रेट स्थित डिस्ट्रिक्ट कांटेक्ट सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का मुआयना किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने टेलीफोन पर प्राप्त होने वाली SIR से संबंधित शिकायत पंजिका का अवलोकन करते हुए निर्देश दिए कि दर्ज शिकायतों का तत्काल गंभीरता पूर्वक निस्तारण करने के लिए शिकायत संबंधित अधिकारी को प्रेषित करें ताकि उनके माध्यम से शिकायत का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को निर्वाध, निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय कांटेक्ट सेंटर स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कांटेक्ट सेंटर जिसके दूरभाष नंबर 01342- 262032 व 262033 तथा टोल फ्री नंबर 1950 पर प्राप्त होने वाली जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार मौजूद थे।










