
Secunderabad, Bulandshahr : दनकौर रोड पर बुधवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार और पास लगी ठेलियों में जा घुसी। हादसे में कई लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर है।
घायलों में दीपांशु 15 और कपिल 27 की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया, जबकि एक अन्य घायल का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने स्कार्पियो को कब्जे में ले लिया है और वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कार्पियो तेज गति में थी और मोड़ पर चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि दुर्घटना के कारणों और आरोपी चालक की पहचान की जा सके।
यह भी पढ़े : भूमि पेडनेकर की नई वेब सीरीज ‘दलदल’ का फर्स्ट लुक आया सामने










