
नई दिल्ली। वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने “ऑपरेशन कवच 11.0” के तहत 24 घंटे चलाए गए बड़े पैमाने के अभियान में नशा तस्करों, शराब तस्करों, अवैध हथियार रखने वालों, जुआ संचालकों, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों और विभिन्न असामाजिक तत्वों पर कड़ा शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। यह अभियान 24 नवंबर शाम 6 बजे से 25 नवंबर शाम 6 बजे तक पूरे जिले में एक साथ चलाया गया।
डीसीपी वेस्ट शरद भास्कर दराड़े की निगरानी में सभी 12 थाना क्षेत्रों, स्पेशल स्टाफ, एएनएस, एएटीएस और टेक्निकल सर्विलांस यूनिट्स द्वारा मिलकर कुल 71 टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने 159 जगहों पर इंटेलिजेंस आधारित छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान स्लम एरिया, औद्योगिक इलाके, रात में सक्रिय अपराध बिंदु, शराब सप्लाई रूट, एकांत स्थानों और संदिग्ध क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया। नाका चेकिंग, मोबाइल पेट्रोलिंग और तकनीकी व मानव आधारित निगरानी लगातार जारी रही।
इस व्यापक अभियान के दौरान कुल 627 लोगों को हिरासत में लिया गया, 276 चालान जारी किए गए, जबकि 2,784 क्वार्टर अवैध शराब और ₹48,250 की नकदी सहित बड़ी मात्रा में सामान बरामद किया गया। इसके अलावा अवैध गतिविधियों में शामिल 166 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
NDPS कार्रवाई में पुलिस ने 4.171 किलोग्राम गांजा और 11 ग्राम स्मैक जब्त कर तीन आरोपियों को पकड़ा। एक्साइज कार्रवाई में 2,784 क्वार्टर बरामद करते हुए 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
हथियारबंद अपराधियों पर शिकंजे में 15 मामलों में 15 आरोपी पकड़े गए और 15 चाकू, एक स्कूटी व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई।
जुआ खेलते 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया और ₹12,800 की रकम बरामद हुई। अभियान के दौरान 69 वाहन जब्त किए गए, 5 चोरी के वाहन बरामद किए गए और 4 ऑटो-लिफ्टर गिरफ्तार हुए। इसके अलावा 20 लोगों को रोकथाम के तहत पकड़ा गया, जबकि 174 बदमाशों व हिस्ट्रीशीटरों की जांच की गई।















