Jhansi : कनैछा गांव में अवैध बाबूल कटाई का मामला, वन विभाग पर मिलीभगत का आरोप

Jhansi : पूँछ थाना क्षेत्र के ग्राम कनैछा में हरे-भरे बाबूल के पेड़ों की अवैध कटाई का मामला फिर से सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि जंगल माफिया वन विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से खुलेआम पेड़ों की कटाई करा रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार प्रतिदिन ट्रक भर-भरकर ताजा कटे हुए बाबूल के पेड़ गांव से बाहर ले जाए जाते हैं और विभाग की ओर से न तो रोकथाम होती है और न ही कोई कार्रवाई।

गांव के कुछ लोगों का कहना है कि जैसे ही शाम ढलती है, लकड़ी माफियाओं की सक्रियता बढ़ जाती है और ट्रक सीधे खेतों व बागों के किनारे से कटे पेड़ लादकर निकल जाते हैं। कई बार इसकी सूचना स्थानीय अधिकारियों को दी गई, लेकिन आज तक किसी प्रकार की जांच या छापेमारी नहीं हुई, जिससे ग्रामीणों के मन में वन विभाग के प्रति सवाल खड़े हो रहे हैं।

ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि कनैछा गांव में अवैध लकड़ी कटाई पर तुरंत रोक लगाई जाए और संबंधित कर्मचारियों की भूमिका की जांच कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि वन संपदा को बचाया जा सके और माफियाओं के हौसले पस्त हों।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें