
Jalaun : कोंच में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम लगातार विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चला रही है, ताकि वैध कनेक्शन धारकों को निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसी अभियान के तहत बुधवार को विजिलेंस टीम ने नगर में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए नौ कटिया धारकों को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा।
टीम ने नगर के नहर कॉलोनी और नया गांधी नगर मोहल्ला में घर-घर जाकर विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की। जिन लोगों ने बाईपास या कटिया लगाकर विद्युत चोरी की थी, उन्हें पकड़ा गया और उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई।
टीम ने बताया कि पकड़े गए कटिया धारकों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और आवश्यक होने पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। विजिलेंस टीम ने चेतावनी दी कि विद्युत चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह अभियान अनवरत रूप से जारी रहेगा।
इस कार्रवाई से कटिया धारकों में हड़कंप मच गया, जबकि ईमानदार उपभोक्ताओं के चेहरों पर खुशी देखी गई। अभियान चलाने वाली टीम में अवर अभियंता प्रमोद कुमार, इंस्पेक्टर मुहम्मद जाबेद और अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।










