Jalaun : फर्जी लोन विवाद में चपरासी की पेंशन चार महीने से रुकी

Jalaun : कोच तहसील क्षेत्र के ग्राम पचीपुरा कला निवासी देशराज, पुत्र सुखई, ने बुधवार को उप-जिलाधिकारी ज्योति सिंह को शिकायती पत्र सौंपा। उन्होंने बताया कि उनका भारतीय स्टेट बैंक, कोच में खाता संख्या 1077 55 74 945 में पेंशन आटी है, क्योंकि वह शिक्षा विभाग में चपरासी के पद से सेवा निवृत्त हुए हैं।

लेकिन फील्ड ऑफिसर ने उनकी पेंशन पिछले चार महीनों से रोक दी है। कारण बताया गया कि शिमला पत्नी विश्वनाथ ने 3 लाख रुपये का लोन लिया है, जिसमें फर्जी तरीके से उनके हस्ताक्षर बनाए गए हैं। देशराज ने स्पष्ट किया कि उन्होंने शिमला के लोन में कोई गवाही नहीं दी है।

फील्ड ऑफिसर ने उन्हें कहा कि जब तक शिमला लोन की रकम जमा नहीं करेगी, उनकी पेंशन चालू नहीं होगी। देशराज ने बताया कि वह शिमला को जानते भी नहीं हैं और उसे खोजने में असमर्थ हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी पेंशन चालू नहीं हुई तो उनका परिवार भूखे रह जाएगा और उन्हें भूख हड़ताल करनी पड़ेगी।

देशराज ने एसडीएम से उचित कार्रवाई करते हुए उनकी पेंशन पुनः चालू कराने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें