
Mainpuri : मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। देर रात मंदिर परिसर में सो रही मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ एक युवक द्वारा अश्लील हरकत और अस्मत लूटने के प्रयास का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार, मंदिर परिसर में मौजूद शिव कीर्ति उर्फ शेर सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला मंदिर में सो रही थी और उसके पास ही आरोपी युवक भी सोया हुआ था। इसी दौरान आरोपी ने महिला के निजी अंगों से छेड़छाड़ की और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। इस घटना का उसने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। किसी तरह खुद को बचाते हुए महिला ने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
आरोपी के खिलाफ तहरीरमंदिर में संदिग्ध हरकत का मामला उजागर, पुलिस जांच में जुटी
पूरा घटनाक्रम मंदिर की कार्यकारिणी के एक कर्मचारी द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। आरोपी की पहचान ग्वालटोली निवासी अजय उर्फ पंडा के रूप में करते हुए कोतवाली में तहरीर दी गई है। तहरीर देने वाले व्यक्ति का आरोप है कि आरोपी और उसके सहयोगी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने वीडियो को साक्ष्य के रूप में लिया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी चल रही है। वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने रात के समय सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी
कोतवाली क्षेत्र का शीतला माता मंदिर अब जांच का केंद्र बना हुआ है। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लोग इंतजार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है।
कोतवाली प्रभारी का बयान
कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह भदौरिया ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है। मामले में अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। महिला को भी तलाश किया जा रहा है। तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा।














