Lakhimpur Kheri : अवैध कब्जे के विवाद में युवक को निवस्त्र कर पीटा, पुलिस ने केस दर्ज किया

Lakhimpur Kheri : संकटा देवी रोड निवासी एक युवक को बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए गाड़ी लेने जाना इतना महंगा पड़ेगा, इसका उसे अंदाज़ भी नहीं था। युवक ने तहरीर में आरोप लगाया है कि ‘चटर-पटर’ पर अवैध कब्जा जमाए बैठे राजकमल गुप्ता, उनके पिता और कर्मचारियों ने पहले उसे कैमरा बंद कराने पर मजबूर किया और फिर उसके कपड़े उतरवाकर नंगा कर दिया। इसके बाद सामूहिक रूप से इतनी बेरहमी से पीटा कि होठों और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आ गईं। पीड़ित का कहना है कि वह हार्ट का मरीज है और इस स्थिति में उसकी जान पर बन आई थी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसे बार-बार जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह किसी तरह जान बचाकर भाग निकला।

तहरीर में शशांक गुप्ता ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद आरोपी पहले से ही अवैध कब्जा कर जिस जगह बैठे हैं, उसी विवाद के चलते उन्होंने जानबूझकर हमला किया। पीड़ित के मुताबिक घटनास्थल पर लगे कैमरों को जानबूझकर बंद करवाया गया ताकि मारपीट की वीडियो फुटेज तैयार न हो सके। इसके बाद शरीर के संवेदनशील हिस्सों पर भी प्रहार किए गए, जिससे वह दर्द से कराहता रह गया। खून से लथपथ हालत में घर पहुंचने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। इसके बाद पीड़ित शशांक गुप्ता, पत्नी आरती गुप्ता के साथ कोतवाली पहुंचे और तहरीर सौंपकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। तहरीर पर शशांक गुप्ता व आरती गुप्ता के हस्ताक्षर मौजूद हैं। पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में मुख्य आरोपी के रूप में राजकमल गुप्ता का नाम दर्ज किया गया है, जबकि उनके पिता और कर्मचारियों के नाम ज्ञात न होने के कारण अज्ञात दिखाया गया है।

तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की और विवेचना की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव को सौंप दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें