
Bijnor : कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कराई।
उन्होंने संकल्प दिलाते हुए कहा कि “हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय; विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता; प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए; तथा उनमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज 26 नवंबर 1949 को इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।”
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, डिप्टी कलेक्टर/जिला सूचना अधिकारी हर्ष चावला सहित कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।











