
Sikrara, Jaunpur : जौनपुर–प्रयागराज मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने गलत दिशा में आकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और वह सड़क पर मलबे में तब्दील हो गया।
यह हादसा फतेहगंज बाजार में बुधवार की सुबह लगभग एक बजे का है। तेज रफ्तार ट्रक (BR28 GB2990) गलत दिशा से आकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जा टकराया। हादसे में ट्रैक्टर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के तुरंत बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया।
हादसे के बाद जौनपुर–प्रयागराज हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही बक्शा थाना एसएचओ विक्रम लक्ष्मण सिंह स्थानीय हल्का प्रभारी सकलदीप सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात बहाल कराने के लिए क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर के मलबे को बुलडोजर से हटवाकर यातायात सामान्य करवाया।
मृतकों की पहचान कंधरपुर निवासी बेचू सरोज और सुजानगंज क्षेत्र के एक अन्य व्यक्ति के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, फरार ट्रक चालक की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।











