
Gursahaiganj, Kannauj : कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में मंगलवार देर रात घर के बाहर सड़क किनारे आग ताप रहे तीन बच्चों को एक कार ने कुचल दिया। हादसे में 14 वर्षीय किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज और कानपुर रेफर कर दिया गया। चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के चौकी नौरंगपुर अंतर्गत गांव सिंहपुर निवासी रामकेश की 14 वर्षीय पुत्री रामा, रामशरण की 16 वर्षीय पुत्री नेमा और देवदत्त का 15 वर्षीय पुत्र अतुल मंगलवार देर रात घर के बाहर सड़क किनारे सर्दी से बचने के लिए आग ताप रहे थे। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने कार से तीनों को कुचल दिया। रामा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि नेमा और अतुल गंभीर रूप से घायल हो गए।
अचानक हुए हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया। घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया।
सूचना पर कोतवाल अजय कुमार अवस्थी मौके पर पहुंचे और कार को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी युवक नशे की हालत में वाहन चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। चौकी प्रभारी नौरंगपुर राजेश रावत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।











