
Lakhimpur Kheri : जनपद खीरी में अब तक लगभग 11 लाख आयुष्मान लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। मुख्य सचिव के निर्देशानुसार प्रदेशभर में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 25 नवंबर से एक माह का विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में जनपद खीरी में भी आज से यह अभियान औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गया। यह जानकारी सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता द्वारा दी गई।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत ग्रामवार कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सब-सेंटरों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रह जाए।
इस संबंध में बुधवार को सीडीओ अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में जूम मीटिंग आयोजित हुई, जिसमें अभियान को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए गए। इसके तहत एएनएम और सीएचओ द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। सभी पीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं सब-सेंटर पर कार्ड बनाने की व्यवस्था रहेगी। सभी सीएचसी अधीक्षक अपने स्तर पर प्रतिदिन मॉनिटरिंग करेंगे, प्रतिदिन समीक्षा सीएमओ द्वारा की जाएगी और साप्ताहिक समीक्षा स्वयं सीडीओ करेंगे।
आयुष्मान कार्ड के प्रमुख लाभ
प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज, पंजीकृत सरकारी एवं निजी अस्पतालों में कैशलेस उपचार, गंभीर बीमारियों, सर्जरी, ऑपरेशन, इलाज और दवाओं की सुविधा, भर्ती से लेकर डिस्चार्ज तक सभी चिकित्सा खर्च शामिल। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य सुरक्षा का बड़ा आधार। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि विशेष अभियान के माध्यम से जनपद के सभी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे उपचार के दौरान आर्थिक संकट से मुक्त रह सकें।










