
Lucknow : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क हादसे में नौवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
रहीमाबाद थाना प्रभारी अरुण कुमार त्रिगुनायक ने बताया कि ग्राम अहमदाबाद कटौली निवासी हजारी प्रसाद ने थाना रहीमाबाद पर तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र अंश 15 राेजाना की तरह बुधवार सुबह अपने दोस्त अमन के साथ साइकिल से स्कूल चांदपुर जा रहा था। रास्ते में विपरीत दिशा से आए तेज रफ्तार चार पहिया पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उनके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।चालक वरदात के बाद वाहन लेकर फरार हाे गया।
थाना प्रभारी अरुण कुमार त्रिगुनायक ने बताया कि छात्र अमन के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही है। मदद के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि वाहन का नंबर और चालक की पहचान की जा सके।










