Kota : इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में लगी भीषण आग, जलीं 40 से अधिक बाइक

कोटा : कोटा के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित 80 फीट रोड पर शिव शक्ति हॉस्पिटल के पास संचालित एक टीवीएस इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगते ही कुछ ही मिनटों में घना धुआं फैल गया और शोरूम के बाहर करीब 10 फीट तक लपटें उठने लगीं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। शोरूम के ऊपर स्थित जिम में मौजूद लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया। नुकसान का कुल आंकलन 50 लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है।

आग की चपेट में आकर शोरूम के अंदर खड़ी 40 से अधिक इलेक्ट्रिक बाइक जलकर खाक हो गईं। शोरूम मालिक मनोज कुमावत ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो अधिकांश बाइक पूरी तरह जल चुकी थीं। उन्होंने फायर ब्रिगेड के देर से पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर समय पर दमकल पहुंच जाती तो नुकसान काफी हद तक कम हो सकता था। आग का असर पास स्थित श्रीनाथजी ऑटो सेल्स ई-रिक्शा शोरूम पर भी पड़ा, जहां खड़े 10 ई-रिक्शा पूरी तरह जल गए। ई-रिक्शा शोरूम मालिक मिमोहर गुप्ता ने बताया कि उन्हें लगभग 17 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल चार दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। फिलहाल मौके का मुआयना कर नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें