
Noida : नाेएडा के थाना सेक्टर 39 और पश्चिम बंगाल की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को बुधवार काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपित चोरी के वाहनों को फर्जी दस्तावेज तैयार करवा कर उन्हें बेचने में माहिर है। उसके खिलाफ पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश के आगरा, हापुड़ सहित विभिन्न जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग पुलिस आज नोएडा पहुंची। उन्होंने थाना पुलिस को सूचित किया कि चोरी के वाहन को फर्जी दस्तावेज के आधार पर बेचने के मामले में वांछित चल रहे मनीष अग्रवाल सेक्टर 44 में रहता है। इस सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 39 पुलिस और पश्चिम बंगाल से आई पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से सेक्टर 44 के सी- ब्लॉक स्थित एक मकान में छापेमारी कर आराेपित मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आराेपित पर दार्जिलिंग में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। आराेपित चोरी के वाहन को फर्जी दस्तावेज तैयार अपने साथियों संग मिलकर बेचने का प्रयास किया था। इस दाैरान आरोपित ने एक पीड़ित से ऑनलाइन अपने खाते में रकम ट्रांसफर करवा ली थी। गिरफ्तार आराेपित के खिलाफ जनपद आगरा, हापुड़ सहित विभिन्न जगहों पर 6 से ज्यादा धोखाधड़ी आदि के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि इससे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पश्चिम बंगाल पुलिस इसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर जाएगी। इसे कोर्ट में पेश करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।










