
भोपाल | भोपाल के एम्स अस्पताल में भर्ती 6 वर्षीय रेप पीड़िता बच्ची से मिलने आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुँचे। उन्होंने बच्ची के परिजनों से मुलाक़ात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली और कांग्रेस पार्टी की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।पटवारी ने अस्पताल के डॉक्टरों से इलाज की प्रगति, सुरक्षा व्यवस्था और आगे की चिकित्सा आवश्यकताओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जिनमें पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा, एमपीसीसी मीडिया हेड मुकेश नायक, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, वरिष्ठ नेता रविन्द्र साहू, भोपाल शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अनोखी पटेल सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।
घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि यह पीड़ा शब्दों में बयां नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा—ऐसा कृत्य करने वाला इंसान नहीं, राक्षस है। पुलिस को तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में कड़ी सजा दिलानी चाहिए। सरकार पर हमला—मध्यप्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नहीं बची”
पटवारी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए।उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार मासूम बच्चियों के साथ हो रही घटनाएँ बताती हैं कि सरकार पूरी तरह विफल है।
उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के बीच से पुलिस और कानून का डर खत्म हो चुका है।
“सरकार की मंशा अपराध रोकने की नहीं, बल्कि इमेज मैनेजमेंट तक सीमित है।”
रायसेन घटना के चार दिन बाद एसपी हटाए जाने पर उन्होंने तंज कसा—
“यदि सिर्फ़ हटाने से अपराध रुकते हों तो पूरे प्रदेश के सभी एसपी बदल दीजिए।”
उन्होंने आशंका भी जताई कि हटाए गए एसपी जल्द ही किसी और जिम्मेदारी में तैनात दिखेंगे, जो अपराधियों को संरक्षण देने की परंपरा का हिस्सा बन गया है।















