मीरजापुर का ट्रक चालक बिहार के फाल्गुनी नदी में नहाते समय डूबा, तलाश जारी

मीरजापुर। बिहार राज्य में गया जिले के फाल्गुनी नदी में मंगलवार काे नहाते समय डूबे मीरजापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव निवासी ट्रक चालक सैनुद्दीन (35) अभी भी लापता है। उसकी खाेजबीन के लिए जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम को बुलाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बामी गांव निवासी ट्रक चालक सैनुद्दीन मंगलवार दोपहर बालू लोड करने के लिए ट्रक लेकर बिहार के गया जिले में डाेभी थाना इलाके में गया था। दाेपहर में बालू लादने के बाद वह नहाने चला गया और फाल्गुनी नदी में डूब गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने गाेताखाेराें की मदद से काफी खाेजबीन की, लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चल सका।

वहीं, घटना की जानकारी पर यहां मीरजापुर से उसके बड़े भाई और रिश्तेदार के लाेग बिहार पहुंच गए। बुधवार काे नदी में डूबे ट्रक चालक की तलाश में एक बार फिर गाेताखाेर लगे, लेकिन अभी तक काेई सफलता हाथ नहीं लगी। डोभी थाना पुलिस ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस, गोताखोर और ग्रामीण मौजूद हैं।

यह भी पढ़े : ‘SIR का काम पूरा करो… वरना…’, कानूनगो ने लेखपाल BLO को दी धमकी… शादी से एक दिन पहले ही दे दी जान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें