Sultanpur : अनियंत्रित बाइक की टक्कर से 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर घायल, उपचार के बाद तोड़ा दम

Sultanpur : गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दो-माधोपुर छतौना गांव के पास आज़मगढ़–बलिया राजमार्ग पर 24 नवंबर को एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने भारत यादव उम्र लगभग 70 वर्ष, निवासी माधोपुर छतौना, को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध को स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके हाथ और पैर में गहरी चोटें पाई गईं।

उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया था, लेकिन उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और बीती रात उन्होंने दम तोड़ दिया। वृद्ध की मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई और गांव में शोक का माहौल फैल गया।

घटना की जानकारी पाकर दरोगा हरीश कुमार सिंह चौहान और दिवान महेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें