
Jalaun : माधौगढ़ तहसील परिसर में बुधवार को रुद्रपुरा–रामपुरा संपर्क मार्ग की जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीण और किसान पहुंचे, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई। किसानों का कहना है कि सड़क की खराब स्थिति से रोजाना आवागमन में परेशानी होती है, जिसके समाधान के लिए वे एसडीएम कार्यालय पहुंचे थे।
किसानों के अनुसार, वे काफी देर तक चैंबर के बाहर इंतजार करते रहे, लेकिन एसडीएम बाहर नहीं आए। इससे नाराज़ ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और वे तहसील परिसर के बाहर खड़े रहकर मायूस लौट गए। स्थिति बिगड़ते देख एसडीएम कार्यालय का दरवाजा बंद करा दिया गया।
शिकायत दर्ज न होने से किसान निराश होकर वापस लौट गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला माधौगढ़ तहसील परिसर का है।













