
मोगा (पंजाब) : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले स्थित पवन हंस श्मशान भूमि में किया गया। उनके निधन के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
धर्मेंद्र का जन्म पंजाब में हुआ था और वे अपने समय के ही-मन के रूप में पहचाने जाते थे। पंजाब के मोगा जिले के गांव मानुके के मूर्तिकार इकबाल सिंह गिल धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए उनका स्टैच्यू तैयार कर रहे हैं। स्टैच्यू धर्मेंद्र के कद-काठी के अनुरूप बनाया जाएगा और लगभग एक सप्ताह में तैयार होकर इकबाल की आर्ट गैलरी में स्थापित किया जाएगा। इस परियोजना में लगभग एक लाख रुपये का खर्च आएगा, जिसे मूर्तिकार स्वयं वहन करेंगे।
इकबाल सिंह गिल ने बताया कि उनका बचपन से ही मूर्ति कला में रुचि रही है और मात्र 20 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली मूर्ति, गौतम बुद्ध की बनाई थी। अब तक उन्होंने देश-विदेश में कई प्रमुख हस्तियों के स्टैच्यू बनाए हैं, जिनमें बाबा लाडी शाह, सिद्धू मूसेवाला, संदीप नंगल अंबियां, फौजी शहीद, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और एथलीट मिल्खा सिंह शामिल हैं।
इकबाल ने कहा कि धर्मेंद्र जी हमेशा पंजाब और देश के लिए महत्वपूर्ण व्यक्तित्व रहे हैं। उनका स्टैच्यू न केवल धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देगा, बल्कि कला प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र भी बनेगा।















