
Jalaun : किसान आंदोलन की वर्षगांठ पर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उरई में जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह से ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग उठाई।
भाकियू नेताओं का कहना था कि किसान आंदोलन को पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद किसानों से किए गए वादों पर अमल नहीं किया गया, जिससे किसानों में निराशा और आक्रोश है। कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने 10 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा, जिसे आगे राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान किसान नेताओं ने न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, बिजली दरों में राहत, फसलों की लागत के अनुसार उचित मूल्य, बकाया भुगतान और किसानों पर दर्ज मामलों को वापस लेने जैसी मांगें रखीं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक मांगों पर ठोस निर्णय नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात रहा और पूरे कार्यक्रम को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।














