सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक : 10 प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में 10 प्रस्तावों पर सहमति बनी। बैठक में पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी रिपोर्ट को सदन पटल पर रखने का निर्णय लिया गया। साथ ही अभियोजन विभाग में नई नियुक्तियों को मंजूरी देते हुए 46 सहायक अभियोजन अधिकारी के पद सृजित किए गए।

ऊर्जा विभाग के वर्ष 2022-23 के वार्षिक प्रतिवेदन को भी सदन में प्रस्तुत किए जाने पर सहमति बनी। श्रम विभाग से जुड़े प्रस्ताव के तहत रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक महिला कर्मकारों को कार्य करने की अनुमति उनकी लिखित सहमति और सुरक्षा सुनिश्चित करने की शर्त पर दी जाएगी। इसके लिए दुकान और वाणिज्य प्रतिष्ठान अध्यादेश की तीन धाराओं में संशोधन किया जाएगा। इसमें छोटे प्रतिष्ठानों को राहत मिलेगी, जबकि बड़े प्रतिष्ठानों पर नियम कड़ाई से लागू होंगे।

शिक्षा विभाग में उदयराज इंटर कॉलेज काशीपुर सहित कुछ मामलों में पुनः परीक्षण का निर्णय लिया गया। साथ ही चयन/प्रोन्नत वेतनमान और अतिरिक्त वेतन वृद्धि से जुड़े मामलों की भी पुनः समीक्षा होगी। देहरादून में नियो मेट्रो परियोजना को हरी झंडी देते हुए आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के परामर्शों को प्रस्ताव में शामिल करने पर सहमति दी गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें