
Secunderabad, Bulandshahr : एसडीएम सिकंदराबाद दीपक पाल ने 100% ईएफ डिजिटाइजेशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन बीएलओ को सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि इन बीएलओ ने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है और उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।
एसडीएम ने बताया कि सम्मानित होने वाले बीएलओ में सोमलता (आंगनवाड़ी), गुलावठी, यशोदा (शिक्षा मित्र), सिकंदराबाद और इंदु सिंह (आंगनवाड़ी), सिकंदराबाद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन बीएलओ ने अपने कार्य में पूरी तरह से समर्पण और निष्ठा दिखाई है, जिसके लिए वे सम्मान के पात्र हैं।
एसडीएम ने कहा कि इन बीएलओ की इस उपलब्धि से अन्य बीएलओ को भी प्रेरणा मिलेगी और वे भी अपने कार्य में उत्कृष्टता हासिल करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका है और उन्हें इस कार्य में और अधिक सक्रियता से काम करना चाहिए।














