Bijnor : ATM पर रुपये निकासी को लेकर मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर कराया शांत

Kiratpur, Bijnor : राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पेट्रोल पंप पर लगे एसबीआई के एटीएम पर मंगलवार देर शाम उस समय हंगामा हो गया जब रुपये निकालने को लेकर दो समुदायों के युवकों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई।

मोहल्ला अफगानन का एक युवक अपने दोस्त के साथ एटीएम से लगातार दो–तीन बार अपने पहले कार्ड से रुपये निकाल रहा था। इसके बाद वह दूसरे कार्ड से निकासी करने लगा। इसी दौरान लाइन में पीछे खड़े वाल्मीकि समाज के एक युवक ने जल्दी जाने के लिए कहा और उसे हटने को कहा। मामूली बात पर शुरू हुई नोकझोंक देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

बताया गया कि दोनों पक्षों के युवकों ने फोन करके अपने–अपने साथी भी मौके पर बुला लिए, जिससे एटीएम के बाहर अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लाठी फटकारकर भीड़ को तितर–बितर किया।

पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन-तीन युवकों को पकड़कर थाने लाया और मामले में सख्ती दिखाते हुए शांति बनाए रखने की हिदायत दी। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने का प्रयास कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें