पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों ने बैंक की लाइन मे लगे लोगो को सोशल डिस्टैंडिंग का पढ़ाया पाठ

बिस्कुट व पानी की हर रोज करवाते हैं व्यवस्था

अशोक सोनी

जरवल/बहराइच। जब से करोना वायरस के कारण लॉक डाउन लागू हुआ है आम जनमानस को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ऐसे में सामाजिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता आम जनता की मदद के लिए लगातार काम कर रहे हैं।सोमवार को इंडियन बैंक व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक जरवल में खाताधारकों की लंबी लाइन लगी थी, ऐसे में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता बैंक ग्राहकों के लिए पानी और बिस्किट लेकर पहुंच गए और तमाम बैंक ग्राहकों के साथ साथ राहगीरों को भी पानी और बिस्किट दिया जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े ।

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के स्थानीय संयोजक कमरूद्दीन (बब्बू) ने बताया कि हमारा संगठन पूरे देश में जहां जहां है वहा जनहित के तमाम काम कर रही है, जरवल कस्बा के तमाम मुहल्ले में और आस पास के गांव में जरूरतमंद लोगों तक हम राशन पहुंचा रहे हैं, राशन पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है, साथ ही साथ हम सेनिटाइज़ भी कर रहे हैं तमाम क्षेत्रों को ।

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता साहिबे आलम ने अवाम से अपील की कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें, यदि कोई व्यक्ति किसी की मदद करना चाहता है तो पॉपुलर फ्रं fcट ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता उनकी इस मदद को जरूरतमंद तक पहुंचाने का कार्य करेंगे ।

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के तमाम कार्यकर्ता सुरक्षा का पूरा ध्यान रख कर काम कर रहे हैं, मास्क,ग्लब्स और उचित दूरी बनाए रखें हैं ताकि आम जनता से भी अपील की जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें