
मखौड़ा धाम, बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी 18 वर्षीय युवक की गोंडा जनपद के छपिया थाना क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर मसकनवां मार्ग पर पटखौली के पास मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। युवक अपने घर से मसकनवां अपने दोस्त की मां को लेने जा रहा था।
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी गनेश पुत्र स्व दौलत राम इन्टरमीडिएट का छात्र था। मंगलवार को शाम करीब 7 बजे मोटरसाइकिल से मसकनवां जा रहा था, जैसे ही वह चांदनीचौक से आगे पटखौली पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
जब तक लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाते तब तक उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। युवक तीन भाई व तीन बहनों में सबसे छोटा था । युवक की मौत से जहां पूरा गांव शोक संतृप्त है वहीं माता व भाई-बहन रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची छपिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
यह भी पढ़े : BLO ने क्यों खाया जहर? मौत से पहले पत्नी से कहा था- SDM, BDO और लेखपाल बना रहे थे दबाव… SIR ने ली एक और जान!












