
देहरादून : उत्तराखंड की फिल्म निर्माता, अभिनेत्री व सामाजिक कार्यकर्ता अरुषि निशंक ने गोवा में आयोजित 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने इम्पैक्ट प्रोड्यूसिंग विषय पर अपने विचार साझा किए।
अरुषि ने कहा कि फिल्मों की शक्ति युवाओं की चेतना और सोच को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उत्तराखंड की संस्कृति, लोककथाओं और छोटे शहरों की अनकही कहानियों को मुख्यधारा के प्लेटफार्मों तक पहुँचाना होगा, ताकि फिल्में प्रदेश के विकास की नई पहचान बन सकें।














