
देहरादून : उत्तराखंड में चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम जल्द शुरू होने वाला है। उससे पहले आप अपने वोट से जुड़ी सभी प्रक्रियाएँ पूरी कर सकते हैं—जैसे नया वोट बनवाना, नाम हटवाना या पता संशोधित कराना।
एसआईआर शुरू होते ही बदलावों की प्रक्रिया रुक जाएगी। उस दौरान केवल आवेदन जमा किए जा सकेंगे, जिनका निस्तारण एसआईआर पूरा होने के बाद ही होगा।
यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में दो स्थानों पर दर्ज है, तो तत्काल एक जगह से नाम हटवा लें। दोहरी प्रविष्टि पर चुनाव आयोग नोटिस जारी कर सकता है। वहीं जिनका नाम अभी तक सूची में नहीं है, वे भी तुरंत अपना वोट बनवाकर एसआईआर की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
ऑनलाइन करें आवेदन
- नया वोट बनवाने के लिए—फॉर्म-6
- दोहरी प्रविष्टि हटाने के लिए—फॉर्म-7
- नाम, पता सुधार के लिए—फॉर्म-8
ये सभी सुविधाएँ चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर उपलब्ध हैं। यहाँ आप आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की जरूरत पड़ सकती है।
ध्यान रखें
एसआईआर शुरू होने के बाद केवल आवेदन जमा होंगे और उनका निपटारा एसआईआर पूरा होने के बाद किया जाएगा। इसलिए अभी ही वोटर लिस्ट में अपना नाम सुनिश्चित कर लें, ताकि आप पुनरीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें।














