लखनऊ में बड़ा हादसा : बारातियों से भरी बस ट्रक में घुसी, एक की मौत व 10 यात्री घायल

लखनऊ के बिजनौर के थाना क्षेत्र में मंगलवार रात किसान पथ पर अनूप खेड़ा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुल्तानपुर से बारात लेकर इटावा जा रही बस अनियंत्रित डीसीएम से टकरा गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। घायलों को लोकबंधु अस्पताल और आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। घटना शाम करीब 7 बजे की है, जब बस रायबरेली रोड की ओर से सरोजनीनगर की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस अनूप खेड़ा के पास पहुंची, तभी सरोजनीनगर से आ रहा डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांदते हुए दूसरी लेन में आ गया और सीधे बस से टकरा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डीसीएम चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया था, जिससे यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई यात्री सीटों के बीच फंस गए। सूचना मिलने पर मौके पर फायर टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

हादसे में संजय कुमार (58), वासुदेव (40), लक्ष्मण (48), आदित्य (10), आदर्श (16), सर्वेश (25), सूरज यादव (22) और सुशील यादव (24) घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दो बारातियों के पैरों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है, जबकि एक बुजुर्ग बाराती राम अजोर (76) के सिर में गहरा घाव था। उन्हें मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

लोक बंधु अस्पताल के मेडिकल अफसर अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं पुलिस टीम दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में लगी है।

यह भी पढ़े : तिरंगा ओढ़े शहीद लाल के अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब, भारत माता के जयघोष के बीच नम आंखों से विदाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें