
Etah : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह द्वारा दिए गए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय परिसर में कंट्रोल रूम एवं डीएम वार रूम स्थापित किए गए हैं, जहाँ किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, प्रत्येक विधानसभा में पर्यवेक्षण हेतु अपर उप जिलाधिकारी और सहयोग के लिए अपर सांख्यिकी अधिकारी तैनात किए गए हैं। तहसील परिसर में हेल्प डेस्क भी स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, वीआरसी केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ कोई भी मतदाता अपने गणना प्रपत्र के डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कर अपनी शंकाओं का समाधान कर सकता है।
संपूर्ण कार्य की प्रगति की निगरानी हेतु नोडल अधिकारी नियमित रूप से जानकारी संकलित कर जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करा रहे हैं।










