Bahraich : रुपईडीहा में भव्य दीपोत्सव, राम विवाह पर रामलीला चौराहा रोशनी और श्रद्धा से जगमगाया

Rupaidiha, Bahraich : राम विवाह के पावन अवसर पर नगर पंचायत रुपईडीहा में मंगलवार की शाम आस्था, उल्लास और भव्यता का अनूठा संगम देखने को मिला। रामलीला चौराहा इस बार दीपों, रंगीन रोशनियों और शानदार आतिशबाज़ी से ऐसा दमका कि पूरा नगर दिव्य प्रकाश से सराबोर हो उठा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और नगर पंचायत की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

शाम ढलते ही सैकड़ों दीयों से सजा रामलीला चौराहा मानो किसी आध्यात्मिक उत्सव का केंद्र बन गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद शुरू हुई आकर्षक आतिशबाज़ी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कई मिनट तक आसमान रंगीन रोशनी से नहाया रहा। सभी लोग उत्साह से भरे नजर आए और अपने मोबाइल कैमरों में इस दिव्य पल को कैद करते रहे।

कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. अश्विनी वैश्य के निर्देशन में की गई, जिसकी सराहना सभी लोगों ने की। स्थानीय लोगों ने इसे रुपईडीहा का सबसे सुंदर, अनुशासित और बड़ा दीपोत्सव बताया। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीराम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किए जाने का यह पावन अवसर भी रुपईडीहा के उत्सव में गर्व और उल्लास का भाव जोड़ता दिखाई दिया।

श्रद्धालुओं ने इस दिन को ऐतिहासिक बताते हुए भगवान श्रीराम के आदर्शों को स्मरण किया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर वैश्य, रतन अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, संजय वर्मा, मनीराम शर्मा, श्रीचंद कसौधन, सुशील तुलसियान, राजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, विजय मित्तल सहित बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिक, व्यापारी, महिला-पुरुष और युवाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें