Bahraich : सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर फखरपुर में बड़े पैमाने पर पुलिस चेकिंग अभियान

Fakhrpur, Bahraich : बुधवार को फखरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़े पैमाने पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान कुंडासर चौराहा और मरौचा चौराहा पर एक साथ संचालित किया गया। थाना अध्यक्ष के निर्देशन में कुंडासर चौकी इंचार्ज गुलाब सिंह व पुलिस फोर्स सुबह से ही अलग-अलग पॉइंट्स पर तैनात रही और आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच की गई।

कुंडासर चौराहे पर पुलिस ने भारी वाहनों को रोककर कागजात, फिटनेस, बीमा और परमिट की जांच की। वाहन ओवरलोडिंग में पकड़े गए डीसीएम और एक ट्रक को सीज किया गया। अन्य कई वाहनों में चेकिंग के दौरान खामियां मिलने पर कुल 36 चालान किए गए।
मरौचा चौराहे पर पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर विशेष नजर रखी। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट और कागजातों की कमी जैसे उल्लंघन सामने आने पर 23 चालान किए गए। वहीं, मरौचा चौराहे पर नियम तोड़ने वाले एक दोपहिया वाहन को सीज़ किया गया।

अभियान के दौरान पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित ड्राइविंग करने और आवश्यक दस्तावेज साथ रखने की हिदायत भी दी। पुलिस ने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि दुर्घटनाओं में कमी आए और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें