
Tundla, Firozabad : यातायात माह जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रभारी यातायात निरीक्षक एवं पुलिस टीम ने टूंडला सुभाष चौराहा पर जागरूकता अभियान चलाया।
अभियान के दौरान पुलिस टीम ने वाहन चालकों और आम जनमानस को आपातकालीन वाहनों को रास्ता देने, यातायात संकेतों और सड़क संकेतों की जानकारी दी। इसके साथ ही हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, गति सीमा का पालन और लेन अनुशासन जैसी विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
यातायात पुलिस टीम ने वाहन चालकों और आम जनमानस से यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की कि अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, नशे में वाहन न चलाएं और निर्धारित गति सीमा का पालन करें।










