
Etah : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने जनपद में हो रहे मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की प्रक्रिया को लेकर सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं समस्त 131 सेक्टर अधिकारियों को एसआईआर के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार एवं तहसील सदर में निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी बीएलओ को प्रशिक्षित, प्रोत्साहित कर एवं उनका मनोबल बढ़ाते हुए कार्य कराया जाए। उन्होंने बताया कि सभी के सम्मिलित प्रयासों से जनपद में 45% से अधिक गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन पूर्ण कर दिया गया है। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्णतया पालन कराने तथा एसआईआर की प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सेक्टरों में लगाए गए जिला स्तरीय अधिकारी अपने क्षेत्रों में एसआईआर के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि जिला संपर्क केंद्रों कंट्रोल रूम में कार्यरत कार्मिक पूर्णतया प्रशिक्षित एवं एसआईआर की पूरी प्रक्रिया से भिज्ञ हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे संपर्क किया जा सकता है। प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि कम प्रगति वाले बूथों पर डिजिटाइजेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए बीएलओ के कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। साथ ही “बुक अ कॉल विद बीएलओ” ऐप के लंबित प्रकरणों को 48 घंटे के अंदर निस्तारित कर दिया जाए।
उन्होंने एसआईआर कार्य में लगे समस्त बीएलओ से कहा कि वे अपने कार्य को पूरी निष्ठा, लगन एवं समयबद्धता के साथ करते हुए अपने लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करें तथा एसआईआर 2026 अभियान को सफल बनाने में पूरी प्रतिबद्धता से योगदान दें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सुदृढ़, त्रुटि रहित एवं अद्यतन होना निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता का मूल आधार है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश चंद्र मौर्य, उप जिलाधिकारी एटा सदर विपिन कुमार मोरल, अपर उप जिलाधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।










