दुबौलिया में ग्रामीणों ने मानकविहीन सड़क मरम्मत कार्य रोका, पीडब्ल्यूडी पर लापरवाही का लगा आरोप

दुबौलिया, बस्ती। दुबौलिया ब्लाक क्षेत्र के राम जानकी मार्ग से भटपुरवा संपर्क मार्ग के मरम्मत कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया।ग्रामीणों का आरोप है कि मार्ग मानक विहीन बनवाया जा रहा है।करीब 450 मीटर दूर भटपुरवा गांव तक बनी पिच मार्ग का पुनः मरम्मत कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। मंगलवार को ग्रामीणों ने मरम्मत कार्य रोकवाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि मरम्मत कार्य में लापरवाही की जा रही है गिट्टी के साथ उसमें डामर और तेल का प्रयोग कम किया जा रहा है। जिससे गिट्टी उखड़ रही है। उन्होंने मानक के अनुसार कार्य कराए जाने की मांग की है।अवर अभियंता श्रीकांत ने बताया कि मौके पर जाकर मरम्मत कार्य में की जा रही कमियों को दूर कराया जाएगा मानक के अनुसार ही पिचिंग की जाएगी। प्रदर्शन में अजय पाण्डेय, सर्वेश, मनोज, शुभम,लाल बहादुर, सुरेश,रामभवन,राम सहाय, विरेन्द्र, बृजमोहन, छोटेई, सुरजीत, रामप्रसाद आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें