Hathras : शाहबाजपुर में दिखा विशाल अजगर, पुलिस टीम ने सुरक्षित किया रेस्क्यू

Hathras : सहपऊ क्षेत्र के ग्राम शाहबाजपुर में मंगलवार को किसानों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रजवाहे के पास स्थित आलू के खेत में 10 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। खेत में काम कर रहे लोगों ने अजगर को हिलते हुए देखा तो तुरंत इसकी सूचना दी।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले भी पास के गांव बुढ़ानइच के रजवाहे के नजदीक 12 फीट लंबा अजगर पकड़ा गया था।

सूचना मिलते ही 112 नंबर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सावधानीपूर्वक रेस्क्यू अभियान चलाकर अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया।
रेस्क्यू के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा गया, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

अजगर को सुरक्षित पकड़ने के बाद वन विभाग को सूचना दे दी गई। ग्रामीणों ने पुलिस टीम की तत्परता और सूझबूझ की सराहना की।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें