बिजनौर के दुधला गांव में अवैध मिट्टी खनन बेलगाम, प्रशासन की कार्रवाई शून्य

किरतपुर, बिजनौर। जनपद बिजनौर की नजीबाबाद तहसील के अंतर्गत किरतपुर ब्लॉक के ग्राम दुधला में मिट्टी का अवैध खनन तेज़ी से जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार गांव में बिना किसी अनुमति के जेसीबी मशीन के माध्यम से बड़ी मात्रा में मिट्टी खोदी जा रही है, जिससे पर्यावरण और ग्रामीण संरचना को नुकसान पहुंचने की आशंका बढ़ गई है।


ग्रामीणों का कहना है कि शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और किसी भी प्रकार की कार्रवाई न होने से यह पूरा माफिया बेखौफ होकर काम कर रहा है।
बताया जा रहा है कि गांव में मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही हैं, जिससे यह संदेह और गहरा हो रहा है कि यह पूरा खेल किसी बड़े संरक्षण में चल रहा है।
गांव की तंग गलियों में मिट्टी से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली दौड़ रही हैं, जिसके चलते किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। बच्चों और राहगीरों की सुरक्षा खतरे में है, लेकिन इसके बावजूद कोई रोक-टोक नजर नहीं आ रही है।


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि भट्टे (ईंट भट्ठे) के नाम पर अवैध खनन का बड़ा कारोबार चलाया जा रहा है, लेकिन इस पूरे मामले में किसका संरक्षण शामिल है, यह बड़ा सवाल बना हुआ है।
नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम गुनियापुर रोड स्थित ग्राम दुधला बांध पुल के करीब यह अवैध उत्खनन हो रहा है।


स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी और पुलिस-प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि गांव में हो रहे अवैध खनन और बेतरतीब ट्रैक्टर चलन पर रोक लगाई जा सके।
यदि प्रशासन ने जल्द हस्तक्षेप नहीं किया तो यह अवैध खनन पर्यावरण और जनसुरक्षा दोनों के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें