Basti : गौरा धुंधा गांव में लगी भीषण आग, दो घर जलकर राख

Bankati, Basti : लालगंज थाना क्षेत्र के गौरा धुंधा गांव में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस घटना में दो घरों का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयंकर थी कि उसने अंगद पुत्र भगवानदास और इंद्रावती पत्नी स्वर्गीय रामजी के घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने से अंगद के घर में रखा साइकिल, पंखा, गेहूं और अन्य कई घरेलू सामान पूरी तरह जल गए। वहीं, इंद्रावती के घर का भी सारा सामान नष्ट हो गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार, इंद्रावती के पति रामजी का तीन साल पहले कैंसर से निधन हो चुका है। वह अपने तीन बच्चों ममता, मीणा और कृष्ण दो बेटियां और एक बेटा के साथ अकेले रहती हैं। इस अग्निकांड ने उनके सामने और भी बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

घटना की सूचना मिलते ही लालगंज थाना क्षेत्र के चौकी प्रभारी देवव्रत शर्मा, पंकज कुमार, पुष्कर यादव, दिनेश कुमार और महेंद्र कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पुलिस के पहुंचने तक घरों का अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें