कठिन चुनौतियों के बीच भी चारधाम यात्रा ने बनाया रिकॉर्ड, CM धामी ने सभी सहयोगियों का जताया आभार

उत्तराखंड। इस वर्ष चारधाम यात्रा कई चुनौतियों और विपरीत परिस्थितियों के बीच आयोजित हुई। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आपदा की स्थिति लंबे समय तक बनी रही, जिससे राज्य के कई हिस्से प्रभावित हुए और यात्रा लगभग तीन महीनों तक बाधित रही। इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था और सुचारू व्यवस्था के चलते चारधाम यात्रा में 51 लाख तीर्थयात्रियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद सभी तीर्थयात्रियों ने सुरक्षित और सुखद अनुभव प्राप्त किया। उन्होंने यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में लगे सभी लोगों—तीर्थ पुरोहितों, पंडा समाज, धार्मिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और घोड़े-खच्चर संचालकों—का विशेष आभार व्यक्त किया।

सीएम धामी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार शीतकालीन यात्रा की तैयारियों में जुट गई है और इसे भी सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में चारधाम यात्रा को और अधिक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें