
Lalganj, Basti : जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के सजनाखोर गांव निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सजनाखोर निवासी कृष्ण कुमार चौधरी 23 पुत्र सत्यनारायण चौधरी सोमवार को अपने मामा के लड़के विकास के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में जा रहे थे। शाम करीब 4 बजे जब वह मुंडेरवा थाना क्षेत्र के टेमी चौराहे के पास स्थित शराब की दुकान के निकट पहुंचे, तभी उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे विकास को मामूली चोटें आईं।
सूचना पर पहुंची मुंडेरवा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की असामयिक मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि कृष्ण कुमार ने दीपावली के दिन ही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल खरीदी थी।










